Hijab पर बैन लगाने की मांग को लेकर मुस्लिम पिता-बेटी का अनशन, कहा- कल कोई लड़की कलेक्टर…
कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब को लेकर सड़क से लेकर सदन तक घमासान मचा हुआ है. हिजाब पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है. इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली गुजरात की तंजिम मेरानी जयपुर में अपने पिता के साथ अनशन पर बैठी हैं. लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाली तंजिम हिजाब की खिलाफत कर रही हैं.
तंजिम मेरानी (Tanzim Merani) का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के लिए जाते हैं, न कि धर्म का प्रचार करने के लिए. इसलिए स्कूल-कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी लगी चाहिए. तंजिम 3 दिनों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के विधानसभा क्षेत्र में अनशन पर बैठी हैं. उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं.
उनका कहना है कि धमकियों से डर नहीं. पहले भी कई फतवे जारी हुए लेकिन शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को जल्द लागू करने तक आंदोलन जारी रहेगा.
‘राजस्थान से हिजाब के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है’
तंजीम ने कहा, मैं मुस्लिम समाज से आती हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में हिजाब पहनूं. इसलिए राजस्थान से हिजाब के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है जो पूरे देश में चलेगा. उनके पिता अमीर मेरानी ने बताया कि जो गलत है, वो गलत है.