पोस्ट ऑफिस की जगह यहां डालें 100 रुपए रोज, 5 साल में मिलेंगे 2.5 लाख

सिर्फ 100 रुपए रोज की बचत भी कुछ साल में बड़ी रकम बन सकती है. अब आप सोचेंगे कि इतनी छोटी रकम जमा करनी है तो पोस्ट ऑफिस में पैसा लगा लेतें हैं, लेकिन अगर पोस्ट ऑफिस की जगह आप इस स्कीम में रोजाना 100 रुपए लगाएंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा. सिर्फ 5 साल के अंदर आपके पास करीब 2.5 लाख रुपए की रकम जमा हो जाएगी. चलिए समझते हैं इन दोनों को ही…

पोस्ट ऑफिस में आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (आरडी) खुलवा सकते हैं. इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश किया जा सकता है. इस तरह ये 5 साल में 1.80 लाख की रकम होगी. अभी इस पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, हालांकि सरकार हर तिमाही में इसे बदलती है. ऐसे में ये एवरेज 6.5 प्रतिशत तक आ जाता है. यानी 5 साल में आपको 32,972 रुपए का ब्याज मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस से बढ़िया रिटर्न

अगर आप पोस्ट ऑफिस की जगह 100 रुपए रोज के हिसाब से महीने की 3,000 रुपए बचत SIP में लगाते हैं. तब आप 5 साल में 1.80 लाख रुपए की जमा पर ही 67,459 रुपए का ब्याज कमाएंगे. इसकी वजह एसआईपी में एवरेज 12 प्रतिशत साल का रिटर्न मिलता है. हालांकि कभी-कभी ये 18-20 प्रतिशत तक जा सकता है. तब आपका रिटर्न 1.80 लाख रुपए पर ही और ज्यादा होगा.

मिलेगी 2.5 लाख की रकम

इस तरह पोस्ट ऑफिस की आरडी में आपकी 1.80 लाख रुपए की जमा राशि सिर्फ 2,12,972 रुपए तक ही पहुंचेगी. जबकि एसआईपी में ये रकम 12% के रिटर्न पर 5 साल में 2,47,459 रुपए हो जाएगी. अगर एसआईपी का रिटर्न इससे जरा भी ज्यादा हुआ तो आपका रिटर्न और अधिक होगा.

ध्यान रखने की बात ये है कि एसआईपी में न्यूनतम आपको 500 रुपए महीने जमा करने होते हैं, जबकि आरडी में आप पूरे महीने में सिर्फ 100 रुपए जमा करके भी खाता खोल सकते हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस में जमा की गई रकम पर सरकार की गारंटी मिलती है, जबकि एसआईपी में जमा कराई गई रकम पर शेयर मार्केट से जुड़े रिस्क बने रहते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *