बाजार में भूचाल के बावजूद इस शेयर ने रचा इतिहास, एक ही दिन में ₹13,520 चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयरों ने आज बुधवार को कारोबार के दौरान इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 10% यानी 13,520.7 रुपये तक चढ़कर 1.5 लाख रुपये के भाव पर पहुंच गए।

यह इसका अब तक सबसे हाई प्राइस है। इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 136479.30 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 57,037.58 करोड़ रुपये हो गया है। इधर, शेयर बाजार में आज इस साल की अब तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1,628.01 अंकों का गोता लगाते हुए 71,500.76 अंक पर लुढ़क गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 460.35 अंक फिसलकर 21,571.95 अंक पर आया।

सबसे महंगा शेयर 

बता दें कि एमआरएफ का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है। एमआरएफ के स्टॉक के अलावा, पेज इंडस्ट्रीज (37,770 रुपये), हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (37,219 रुपये), 3एम इंडिया (34,263 रुपये) और श्री सीमेंट (26,527 रुपये) भारत में अन्य सबसे अधिक कीमत वाले स्टॉक हैं

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर (Q2FY24) को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने एक मजबूत प्रदर्शन दिया। समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 374% की आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹123.9 करोड़ से बढ़कर ₹587 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में परिचालन राजस्व में 6.71% की सालाना वृद्धि के साथ ₹6,217 करोड़ की वृद्धि देखी गई। आपको बता दें कि एमआरएफ टायर दुनिया के 65 देशों में जाते हैं। कंपनी का विदेशी निर्यात करीब तीन अरब डॉलर का है। आज कंपनी न सिर्फ टायर बल्कि ट्यूब, पेंट, कन्वेयर बेल्ट और खिलौने भी बना रही है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *