|

भूचाल के बावजूद इस पावर शेयर पर टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹2150 तक जाएगा भाव, खरीदो होगा मुनाफा

Waaree Renewable Tech share: बाजार में बड़ी गिरावट के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी-वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर 5 प्रतिशत उछलकर एक साल के उच्चतम मूल्य 2,071.05 रुपये पर पहुंच गया।

इस भाव पर शेयर में 47 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने शेयर को 5:1 के अनुपात में स्प्लिट का ऐलान किया था।

स्टॉक एक्सचेंज की निगरानी

स्टॉक एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई ने वारी रिन्यूएबल टेक की सिक्योरिटीज को लॉन्ग टर्म एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) स्ट्रक्चर के तहत रखा है। बता दें कि निवेशकों को शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बारे में सावधान करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज, शेयरों को शॉर्ट या लॉन्ग टर्म एएसएम स्ट्रक्चर में डालते हैं।

एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि वारी रिन्यूएबल का स्टॉक अभी भी डेली चार्ट पर मजबूत दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शार्ट टर्म का टारगेट प्राइस 2150 रुपये होगा। वहीं, इसके लिए स्टॉप लॉस 2000 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है। प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा- इस शेयर पर सतर्क रहना चाहिए क्योंकि चार्ट पैटर्न लोअर सर्किट की सीरीज के साथ-साथ एक बार थकावट आने पर अनियमित चाल दिखाता है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है

दिसंबर 2023 तक प्रमोटरों के पास स्मॉल-कैप बिजली उत्पादन फर्म वारी रिन्यूएबल में 74.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसी तरह, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.54 फीसदी की थी। कंपनी ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न की जानकारी नहीं दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *