सब कहते थे ‘तुम इंडियन दिखते हो’, विदेशी टूरिस्ट ने ताजमहल वालों को चूना लगा दिया

‘Jamil.Gk – The Traveler’ नाम से अकाउंट है. @jamil.entertainment है Instagram हैंडल का पता. कौन हैं? विदेशी टूरिस्ट हैं. बहुत से देश घूमने जा चुके हैं. अब भारत आए. असल में किस देश से हैं, प्रोफाइल से पता नहीं चल पाया. शायद तुर्की के हैं, पर शायद में नहीं जाते, यही मानते हैं कि हमें सब कुछ नहीं पता. तो जमील जब भारत आए तो अक्सर लोग उनसे कहते कि वो तो इंडियन दिखते हैं. कई तो उनसे हिंदी में बात करने की कोशिश भी करते. जमील ने लोगों के इसी धोखे को एक नया एक्सपीरियंस लेने और पैसे बचाने के लिए इस्तेमाल किया. ताजमहल पहुंचे. विदेशी टूरिस्ट की जगह, भारतीयों को मिलने वाला टिकट खरीदा और पैसे बचा लिए.

इतना तो आपको पता ही होगा कि पर्यटक स्थलों में भारतीयों और विदेशियों को मिलने वाले टिकट के दाम अलग-अलग होते हैं. ताजमहल का जो टिकट आपको 50 रुपये में मिलता है, विदेशियों को वही 1100 में मिलता है. SAARC या BIMSTEC देशों के नागरिक हुए तो 540 रुपये में.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *