युवाओं में ‘डिंक कपल्स ट्रेंड’, जानिए क्यों आकर्षित हो रहे युगल

यशस्वी यादव खुद से प्यार करना, अपने करियर को तरजीह देना और रिश्तों में बोझ महसूस न करना, यानी अपनी पसंद से ही फैसले लेना ‘डिंक कपल्स ट्रेंड’ है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमारे समाज में शादी करने और बच्चे पैदा करने की एक उम्र निर्धारित की गई है, जिसके बाद परिवार आप पर जोर डालने लगता है।

लेकिन इसी बीच ‘डुअल इनकम नो किड्स’ का ट्रेंड भी नए कपल्स के बीच तेजी से फैल रहा है। दरअसल, यह टर्म उन जोड़ों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, जो शादी तो कर चुके हैं, लेकिन फैमिली प्लानिंग में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। ऐसे युगल खुद को प्राथमिकता देना जरूरी समझते हैं और एक साथ ऐसे काम करते हैं, जिनसे उन्हें खुशी मिलती है।

क्यों हो रहे आकर्षित

इस ट्रेंड से कपल्स को अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के साथ ही अपने-अपने पारिवारिक लक्ष्यों को पूरा करने की स्वतंत्रता भी मिलती है। आमतौर पर शादीशुदा जोड़े लगभग 30 प्रतिशत हर माह बचत करने में सक्षम होते हैं। जिन दंपतियों के बच्चे नहीं हैं, उनमें खर्च से कहीं अधिक बचत करने की क्षमता होती है और ज्यादातर युगल अपनी आय का लगभग 15 फीसदी बचा लेते हैं। इस ट्रेंड को कई जोड़े इसलिए भी अपना रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि खर्च करने से पहले आपको बचत करने की जरूरत है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *