3 कारणों से Overheat होता है स्मार्टफोन, अब मत करना ऐसी गलती

स्मार्टफोन का यूज तो आज हम सभी करते हैं। कंपनियां भी लगातार नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं लेकिन आज भी एक समस्या कई स्मार्टफोन्स पर बनी हुई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ओवरहीटिंग की।

कुछ स्मार्टफोन में अभी भी ओवरहीटिंग की समस्या बनी हुई है। क्या आप फोन भी उन्हीं में से एक है? तो बता दें इसके पीछे का कारण आपकी ही कुछ गलतियां हैं जिसकी वजह से फोन हीट हो रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overloaded CPU

अगर आपके फोन का सीपीयू भी बार-बार ओवरलोड हो रहा है, तो यह आपके फोन को बहुत जल्दी हीट कर सकता है। सीपीयू आपके फोन का दिमाग है और इसका यूज ऐप्स को चलाने के लिए किया जाता है। यदि आपका सीपीयू बहुत सारे ऐप्स को एक साथ रन करने की कोशिश कर रहा है तो आपका फोन जल्दी गर्म हो सकता है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें।

पावरफुल ऐप्स का यूज

अगर आपके पास एक बजट फोन है और उससे प्रीमियम परफॉर्मेंस लेने का सोच रहे हैं तो ऐसा भूलकर भी न करें। फोन की क्षमता के हिसाब से ही ऐप्स और गेम्स को अपने डिवाइस पर इनस्टॉल करें। पावरफुल ऐप्स भी आपके फोन को ओवरहीट कर सकते हैं। यहां तक कि ज्यादा ओवर हीट होने से स्मार्टफोन ब्लास्ट भी सकता है।

खराब बैटरी और चार्जर

कई बार तो चार्जिंग के दौरान भी फोन ओवर हीट हो जाता है। चार्ज करते समय फोन थोड़ा हीट होना तो नॉर्मल बात है लेकिन अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान ज्यादा गर्म हो रहा है, तो इसके पीछे का कारण खराब बैटरी या चार्जर भी हो सकता है। कुछ समय पहले आईफोन के लेटेस्ट मॉडल में भी काफी ज्यादा हीटिंग इशू देखने को मिले थे। जिसे कंपनी ने सॉफ्टवेयर के जरिए फिक्स किया था। इसलिए कई बार फोन हीट होने का कारण कोई सॉफ्टवेयर बग भी हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *