शादी से कई गुना महंगे इनके तलाक, पैसा इतना कि मिट जाए लाखों लोगों की गरीबी
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने तलाक की पुष्टि की है. साथ ही शोएब मलिक ने सना जावेद से अपनी तीसरी शादी की भी घोषणा की है.
इसके बीच अब इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है कि सानिया मिर्जा को गुजारा भत्ते के तौर पर शोएब मलिक से कितनी रकम मिलेगी. शोएब की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब मलिक की कुल नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 232 करोड़ रुपये है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है कि शोएब सानिया को कितना गुजारा भत्ता देंगे. इस बीच हम यहां कानूनी इतिहास के सबसे महंगे तलाक की लिस्ट आपको बताने जा रहे हैं.
बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का 2021 में मेलिंडा गेट्स से तलाक सबसे महंगा तलाक है. इसमें मेलिंडा को 76 बिलियन डॉलर यानी 7,600 करोड़ रुपये मिले थे.
जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट
अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस और मैकेंज़ी स्कॉट ने 2019 में अपनी शादी को समाप्त कर दिया और इसी साल तलाक भी ले लिया था. तलाक के बाद, मैकेंजी को तलाक के समझौते के हिस्से के रूप में अमेजन में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली, जिसकी कीमत 36 बिलियन डॉलर (29,91,54,06,00,000 रुपये) से ज्यादा थी.