टाटा की कंपनी ने रचा इतिहास, 13 साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव, 6 दिन में 99% चढ़ा शेयर, इस खबर का असर!

टाटा समूह की कंपनी टीआरएफ के शेयर (TRF Share) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले छह कारोबारी दिन से तेजी देखी जा रही है। आज मंगलवार को टाटा ग्रुप का यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

टाटा समूह की कंपनी टीआरएफ के शेयरों में आज के कारोबार में 7.7% की बढ़ोतरी हुई और यह 13 साल के हाई स्तर ₹509.95 पर पहुंच गया। पिछले पांच सेशन में ही इस स्टॉक में 85% की बढ़ोतरी हुई है। आज की तेजी के साथ छह दिनों में यह शेयर लगभग 99.30% तक चढ़ गया है।

शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि पिछले सप्ताह ही टाटा समूह ने ऐलान किया था कि Tata Steel और TRF विलय प्रस्ताव रद्द हो गया है। इस खबर के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी TRF Ltd के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।

टाटा स्टील कहा था कि उसके बोर्ड मेंबर ने सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के प्रदर्शन में आ रहे सुधार को देखते हुए उसका विलय नहीं करने का फैसला किया है। टाटा स्टील ने पहले टीआरएफ, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी समेत नौ रणनीतिक कारोबारों के एकीकरण की योजना घोषित की थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *