क्या आप भी दीवार से सटाकर रखते हैं फ्रिज? जान लीजिए नुकसान से बचने के लिए ये बात
गर्मी में ठंडा पानी पीने और खाने को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज का यूज किया जाता है. अब घरों में फ्रिज आम हो गया है, सो लोगों को इसके यूज की आदत भी बन गई है, लेकिन कई बार यूजर्स लापरवाही में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो जाता है. कई बार ये नुकसान हजारों रुपए में हो सकता है. अगर आप बड़ा नुकसान नहीं चाहते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
आज हम आपको फ्रिज से होने वाले ऐसे ही नुकसान के बारे में बता रहे हैं. जिसमें फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए इसकी जानकारी बताई जाएगी. साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा.
अगर आप दीवार से सटा कर फ्रिज रखते हैं, तो इससे पीछे हवा का आवागमन बाधित होता है और फ्रिज की कॉइल से निकलने वाली गर्मी रिवर्स होती है. इस वजह से कई बार फ्रिज के अंदर का टेम्परेचर बढ़ जाता है और फ्रिज अपनी कैपेसिटी के मुकाबले कम ठंडा करती है.
फ्रिज के अंदर का टेम्परेचर बढ़ने की वजह से कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है, क्योंकि फ्रिज के अंदर मौजूद सेंसर कंप्रेसर को कूलिंग कम होने का मैसेज भेजते हैं और कंप्रेसर कूलिंग बढ़ाने के लिए लगातार काम करता रहता है. जिससे फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है.
फ्रिज को अगर दीवार से सटाकर रखते हैं, तो उससे निकलने वाली गर्मी से दीवार खराब हो सकती है. कई बार देखा गया है कि फ्रिज से निकलने वाली गर्मी से रूम का पेंट काला पड़ जाता है. अगर आप भी फ्रिज को दीवार से सटाकर रखें हुए हैं, तो आपको आज ही इनके बीच का गेप बढ़ा देना चाहिए.
फ्रिज और दीवार के बीच होनी चाहिए कितनी दूरी?
फ्रिज के दीवार से सटाकर रखने से होने वाले नुकसान को जानकर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए फ्रिज और दीवार के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए. टेक एक्सपर्ट के अनुसार फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 6 इंच की दूरी रखनी चाहिए. जिससे फ्रिज को कॉइल को ठंडा रहने के लिए पर्याप्त हवा मिल सके.