किस देश में रहती हैं सबसे खूबसूरत महिलाएं? रशियन-कोरियन छोड़िए, यहां बसती हैं अप्सराएं …

क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं किस देश में रहती हैं? इस सवाल को गूगल पर लोग अक्सर पूछते हैं. यही वजह है कि इससे जुड़े हुए सर्वे भी होते रहते हैं. आइए जानते हैं ये सर्वे मिलकर किस देश की महिलाओं को सबसे सुंदर करार देते हैं.

यूरोपीय संगठन की ओर से भी एक सर्वे किया गया, जिसमें परीक्षकों ने महिलाओं की त्वचा के रंग और आंखों के रंग सहित कई चीजों को परखा. अगर आप सोच रहे हैं कि ये देश भारत या कोई एशियन कंट्री है, तो ऐसा नहीं है. इस लिहाज से दो देशों का नाम ज्यादा लिया जाता है.एक तो पिछले दो साल से युद्ध की विभीषिका झेल रहा देश यूक्रेन है. यहां की महिलाएँ पूरी दुनिया में आकर्षक मानी जाती हैं. हालांकि कई वेबसाइट्स तुर्की की महिलाओं को भी यूक्रेन के बराबर ही खूबसूरत मानते हैं.

यूक्रेन और तुर्की के बाद स्वीडन की महिलाओं को सबसे सुंदर माना जाता है. इसके अलावा पोलैंड, नॉर्वे, बेलारूस, और रूस की महिलाएं भी अपनी अलहदा खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं ।अध्ययन के मुताबिक इजरायली महिलाएं खूबसूरत तो होती हैं, लेकिन हिंसक होती हैं. हम सभी जानते हैं कि यहूदी महिलाओं को 2 साल तक सेना में सेवा करनी होती है, ऐसे में वो सुंदरता में अगर कहर हैं तो हिंसा में काल हैं.

फ्रांस और जर्मनी पश्चिमी और मध्य यूरोप में सबसे सुंदर महिलाओं वाले देश हैं. यहां की महिलाएं एक अलग ही फीचर्स लिए होती हैं. इनकी आंखों और बालों का रंग काफी आकर्षक होता है.यूरोपीय संगठन द्वारा सर्वे किया गया था, जिसके नतीजे के आधार पर ये बताया गया है. यही वजह है ज्यादा यूरोपीय देशों की बात की गई है. वैसे सुंदर महिलाओं की लिस्ट में ब्राज़ील और अमेरिकन महिलाओं का भी नाम आता है, जबकि कोरियन महिलाएं अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए पहचानी जाती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *