क्या आप भी अपनी बेजान त्वचा में निखार लाना चाहते हैं? अपनी स्किन को चमकदार बनाए लगाए ये फेस पैक
यदि आप स्किन का सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो ऐसे में त्वचा बेजान सी नजर आने लगती है। अधिकांश लोग चाहते हैं कि उनकी स्कीन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से ही सुंदर बनी रहे। हालांकि, समय की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। यदि आप अपनी स्कीन को निखार लाने के लिए पूर्णतः प्राकृतिक उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो हम यहां आपको वही सभी बता रहे हैं।
हम आपको उन घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जो पूर्णतः केमिकल फ्री हैं और जिन्हें आप अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप इस फेस पैक को घर पर लगाएँगे, तो आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ताजगी मिलेगी, साथ ही डेड स्किन भी हट जाएगी और आपकी त्वचा एकदम चमकदार दिखने लगेगी।
बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये फेस पैक
चंदन का फेस पैक
चंदन के फेस पैक में एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। एक कटोरी में चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, शहद डालकर उसमें पानी मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें।
हल्दी बेसन का फेस पैक
यदि आप चेहरे की डेड स्किन सेल्स से परेशान हैं, तो आपको आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच बेसन को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाने के बाद, अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
नींबू शहद का फेस पैक
चेहरे पर पिम्पल की समस्या से सभी परेशान हैं, इसके लिए आप शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
नीम तुलसी का फेस पैक
नीम और तुलसी के पत्तों का फेस पैक बनाने के लिए आपको बराबर मात्रा में नीम और तुलसी के पत्ते लेकर उन्हें पीसना होगा। इसके बाद इस पेस्ट में आपको दही और हल्दी भी मिलानी होगी और इस पैक को चेहरे पर लगाना होगा। सूखने के बाद इसे आप अपने हाथों से हटा सकते हैं।
दूध बेसन का फेस पैक
चेहरे पर आपकी टेनिग दिखाई दे रही है और साथ में दाग-धब्बे भी दिखाई दे रहे हैं, तो आपको दूध बेसन का फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना होगा। इसके लिए बेसन, दूध, हल्दी तीनों चीजों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें।