फेशियल हेयर हटाने के लिए करती हैं शेविंग? तो इन खास बातों का रखें खास ध्यान

हम सभी के चेहरे पर हल्के-फुल्के बाल जरूर होते है। जब यह बाल ज्यादा बड़े होने लगते हैं, तो इसके कारण स्किन डार्क नजर आने लगती है। इसके कारण कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट अच्छे से त्वचा में नहीं जा पाते हैं।

साथ ही इस कारण मेकअप भी फ्लॉलेस लुक नहीं देता है। इसलिए इन फेशियल हेयर को रिमूव करना जरूरी होता है। कुछ लोग फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग करना पसंद करते हैं। यह तरीका जितना आसान है उतना ही यह रिस्की भी है। क्योंकि छोटी-सी गलती के कारण ही चेहरे पर निशान आ सकते हैं। इसलिए इस दौरान सावधानियां बरतना जरूरी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। तो आइये इस लेख में जानें इस विषय के बारे में।

फेशियल हेयर शेव करते वक्त ध्यान रखें ये बातें- Things Should Be Focus While Shaving Facial Hair

बालों की ग्रोथ का ध्यान रखें

हमेशा बालों की ग्रोथ की और शेव करें। क्योंकि इससे स्किन पर कट लगने का जोखिम कम हो जाता है। साथ ही बालों को जड़ों से निकालने से बाल जल्दी- जल्दी नहीं उगते हैं।

शेविंग के लिए झाग बनाएं

जब आप शेविंग करना शुरू करें, तो अपने फेस वाॅश से झाग जरूर बनाएं। इससे आपके लिए हेयर रिमूव करना आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अलग से शेविंग जेल खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *