खुद को न समझे किसी से कम, इन 5 टिप्स से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस

खुद को न समझे किसी से कम, इन 5 टिप्स से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस

सेल्फ कॉन्फिडेंस यानी आत्म विश्वास ये जीवन में आगे बढ़ने और अपनी एक पहचान बनाने के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन कई लोग काफी शाइ होते हैं. शरमीले मिजाज के साथ ही उन्हें लोगों के साथ बात करने में परेशानी और बेचैनी जैसा महसूस करते हैं. ऐसे में वो किसी काम को करने में संकोच करते हैं. जिसकी वजह से वो किसी काम को सही से नहीं कर पाते और आगे नहीं बढ़ पाते. उन्हें स्टेज पर किसी के सामने बोलने या फिर कोई प्रेजेंटेशन देने में काफी तकलीफ होती है लेकिन इसके विपरीत सेल्फ कॉन्फिडेंस लोगों के लिए ये काम काफी आसान होता है.

इसलिए जिंदगी में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए व्यक्ति में आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है. इसी के साथ ही ये हमारी मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी होता है. लेकिन अगर आप का नेचर शाइ है तो ये कोई समस्या नहीं है लेकिन बस आपको खूद पर विश्वास होना चाहिए. जिसके लिए आप अपने इस तरह से अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप कर सकते हो.

ज्यादा सोचना की आदत को कहें बाय
अगर आप सेल्फ कॉन्फिडेंस अपने अंदर डेवलप करना चाहते हैं तो आपको चीजों और बातों को लेकर ज्यादा सोचने की आदत को छोड़ना चाहिए. क्योंकि बेमतलब बातों को सोचते रहने की आदत आपको आगे बढ़ने से रोकती है. अपनी एनर्जी को बेमतलब की बातों के बारे में सोचने से अच्छा पॉजिटिव सेल्फ टॉक करें.

छोटे कदम लें और अभ्यास करें
छोटी-छोटी बातें एक्सरसाइज से पहले किए गए वार्म-अप की तरह होती हैं. ये आपको बातचीत को आसान बनाने में मदद करती हैं. ऐसे में आप जिस भी मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं उसे लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ें. ऐसे में आप भले ही स्टेज पर जाकर कोई स्पीच देने की बजाय अपने दोस्तों की बीच बैठकर उसके बारे में बात करें. ऐसे आप बिना डरें लगातार अभ्यास करते रहें.

दूसरों से अपनी तुलना न करें
आप किसी दूसरे व्यक्ति के लाइफस्टाइल और विचार की तुलना अपने से न करें. क्योंकि हर एक व्यक्ति में एक खूबी ऐसी होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है. लेकिन अगर हम अपनी या अपने काम की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से करते हैं तो इससे हमारे आत्मविश्वास में कमी होती है.

खुद पर भरोसा रखें
जिंदगी में कुछ पाने के लिए अपने आप पर भरोसा रखना बेहद जरूरी होता है. अगर हमें अपने पर विश्वास होगा तभी हम खुलकर अपनी बात को सामने वाले को कह और समझा पाएंगे.

धैर्य रखें
एक बाद जरूर ध्यान रखें कि आत्मविश्वास रातो-रात नहीं बढ़ जाता है. ये एक ऐसे प्रोसेस है जिसमें व्यक्ति को खुद धैर्य रखकर काम करना होता है और न ही ये एक बार में हासिल होता है इसके लिए व्यक्ति को निरंतर प्रयास करते रहना होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *