Drishti IAS की अस्मिता योजना ने दिए इतने अफसर, UPSC रिजल्‍ट आते ही Vikas Divyakirti शेयर की डिटेल

Asmita Yojana Drishti IAS in UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम 16 अप्रैल 2024 को जारी किया गया, जिसमें 1016 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ है।

यूपी के लखनऊ निवास आदित्‍य श्रीवास्‍तव टॉपर बने हैं।

दूसरा स्‍थान ओडिशा के राउरकेला के अनिमेष प्रधान और तीसरा स्‍थान तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है।

यूपीएससी रिजल्‍ट 2023 के बाद से ही हर किसी के जेहन में सवाल उठ रहा कि विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा व खान सर जैसे ‘नेशनल टीचर्स’ के कोचिंग संस्‍थानों में तैयारी करके कितने अभ्‍यर्थियों ने यूपीएससी में बाजी मारी?

दिल्‍ली स्थित Drishti IAS से कोचिंग लेकर यूपीएससी 2023 क्रैक करने वालों की एक बानगी विकास दिव्यकीर्ति की सोशल मीडिया पोस्‍ट में देखने को मिली है। उनके संस्‍थान की ‘अस्मिता योजना’ ने देश को कई अफसर दिए हैं।

 

 

विकास दिव्यकीर्ति ने सोशल मीडिया पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा कि आज के रिज़ल्ट में ‘अस्मिता’ योजना के बच्चों ने फिर झंडा बुलंद किया है। अभी-अभी ये चारों बच्चे सिविल सर्वेंट बने हैं। खूब बधाई। विकास दिव्यकीर्ति ने चारों बच्‍चों की तस्‍वीर भी शेयर की है, जिस पर शुभकामनाओं की बाढ़ आई हुई है। महज 17 घंटे में ही पोस्‍ट को 223,053 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक भी किया है।

क्‍या है अस्मिता योजना?

विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी इस इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में यह भी लिखा कि ‘दो साल पहले अस्मिता योजना की शुरुआत हुई थी। देश भर से हिंदी माध्यम के 31 बच्चों को चुना गया था। अगले साल फिर 43 बच्चे चुने गए। इनके लिये दिल्ली में निशुल्क रहने, खाने, पढ़ने, मेंटरशिप की सुविधाएँ मुहैया कराई गईं। खुशी की बात है कि इनमें से अधिकांश बच्चे केंद्र (UPSC) या राज्यों की सिविल सेवाओं (PCS) में चुने जा चुके है।’

यूपीएससी 2023 के 10 टॉपर

1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव

2 6312512 अनिमेष प्रधान

3 1013595 दोनुरु अनन्या रेड्डी

4 1903299 पी के सिद्धार्थरामकुमार

5 6312407 रुहानी

6 0501579 सृष्टि डबास

7 3406060 अनमोल राठौड़

8 1121316 आशीष कुमार

9 6016094 नौशीन

10 2637654 एश्वर्यम प्रजापति

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *