Duleep Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे ही गेंद पर टखना मुड़ने से जाना पड़ा था बाहर, दोबारा आकर जड़ दी फिफ्टी

दलीप ट्रॉफी का दूसरा दौर जारी है. अनंतपुर में इंडिया ए का मुकाबला इंडिया डी से हो रहा है. वहीं बेंगलुरु में इंडिया सी और इंडिया बी के बीच मैच खेला जा रहा है. इन दोनों मैचों में कई खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं. इस लिस्ट में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं. इंडिया बी के खिलाफ ओपनिंग के लिए आए गायकवाड़ पारी की दूसरी ही गेंद पर चोटिल होकर बाहर चले गए थे. हालांकि, मुख्य बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वह दोबारा क्रीज पर लौटे और फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने 74 गेंद में 58 रन की पारी खेली, फिर मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.
55 गेंद में जड़ी फिफ्टी
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खेल के पहले दिन 2 गेंद में 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि, दूसरे उन्होंने फिर से वापसी की. टीम के मुख्य बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वह दोबारा बैटिंग के लिए आए और सिर्फ 55 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान गायकवाड़ 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. हालांकि, वह लंबी पारी नहीं खेल सके और 58 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पहले मुकाबले में चेज करते हुए 48 गेंद में 46 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
अनंतपुर में हो रहे मुकाबले में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने टॉस जीतकर इंडिया सी को पहले बल्लेबाजी के बुलाया. कप्तान गायकवाड़ अपने साथी ओपनर साई सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और उन्होंने गार्ड लिया. मुकेश कुमार की पहली पहली गेंद उन्होंने बाउंड्री मार दी. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी गेंद पर रन लेने की कोशिश में उनका टखना मुड़ गया. इससे वो चल नहीं पा रहे थे और काफी दर्द भी हो रहा था. इसलिए उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था.
मजबूत स्थिति में इंडिया सी
गायकवाड़ की टीम इंडिया सी इस वक्त मजबूत स्थिति में लग रही है. टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 7 विकेट के नुकसान पर 400 रन के स्कोर को पार कर लिया है. टीम इंडिया में फिर एंट्री के लिए संघर्ष कर रहे ईशान किशन ने इसमें अहम योगदान दिया. उन्होंने 126 गेंद 111 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं बाबा इंद्रजीत ने उनका साथ देते हुए 136 गेंद में 78 रन बनाए थे. फिलहाल पिछले मैच में 7 विकेट झटककर हीरो रहे मानव सुथार 36 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *