जून माह में खुलने वाला है हरियाणा सेक्शन का द्वारका एक्सप्रेसवे…! जानिए कैसे होगा इसका शुभारंभ
जून माह के दौरान, हरियाणा क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे के अंतर्गत, सभी प्रिय यात्रियों के लिए यात्रा मार्ग खोला जाएगा। हालांकि, दिल्ली क्षेत्र के काम की पूर्ति के लिए थोड़ा समय और लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली क्षेत्र का काम अगस्त माह तक शुरू होने की योजना बन रही है।
हरियाणा सेक्शन के काम की शुरुआत के लिए, वित्त योजना विभाग के मुख्य सचिव ने जिले के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की और उनसे विकास के कार्यों की पूरी रिपोर्ट भी प्राप्त की है।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है कि जून महीने में हरियाणा सेक्शन के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक के लिए आवागमन खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को गुड़गांव दिल्ली एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव को कम करने और दिल्ली के द्वारका से गुड़गांव के सीधे कनेक्शन को जोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
द्वारका एक्सप्रेसवे का काम 2023 में शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का मुख्य उद्देश्य दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे और पश्चिमी दिल्ली के सभी यात्रियों के लिए यातायात की गंभीर समस्याओं से राहत देना है और मुख्य सड़कों पर दबाव को कम करना है। इसलिए इस एक्सप्रेसवे को चलाया जाएगा।
NH8 पर 50 से 60% तक का ट्रैफिक नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस डायवर्ट जोन में सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन की तरफ के यातायात में सुधार देखने को मिलेगा। यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती है। इससे अब निजात मिलने वाली है। अधिकारियों ने बताया कि 2023 में इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में भी कमी होने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 16 लेन वाला पर यह नियंत्रित राजमार्ग है जिसके दोनों साइड में कम से कम तीन सर्विस रोड बनाने की योजना है। लगभग 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई हरियाणा में 19 किलोमीटर तक आती है। बाकी बची हुई लंबाई इसकी दिल्ली के अंदर शामिल की गई।