35 लाख रुपये महीने की कमाई छोड़ फिल्मों में किस्मत आजमाने गए थे विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी फिलहाल ’12th फेल’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. वहीं, फिल्म क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की काफी तारीफ की. इस फिल्म को लेकर हर तरफ विक्रांत की वाहवाही हुई. पर क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी ने फिल्मों की दुनिया में आने के लिए एक बहुत बड़ा रिस्क लिया था. जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़कर फिल्मों का रुख करने का फैसला किया था तब उनके पास छोटे पर्दे पर 35 लाख रुपये महीने का कॉन्ट्रैक्ट था.
फिल्मों में काम करने के लिए विक्रांत मैसी ने टीवी की दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला किया. उस समय विक्रांत को टेलीविजन में काम करने के लिए हर महीने करीब 35 लाख रुपये मिलते थे. एक्टर करीब 24 साल के थे जब उन्होंने अपना एक घर खरीदा था. अच्छी-खासी रकम मिलने के बाद भी उन्होंने टीवी की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया. इस दौरान एक्टर ने इस बारे में भी बात की है कि आखिर क्यों उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया.
विक्रांत मैसी ने क्या कहा?
विक्रांत मैसी के अनुसार उनके लिए टीवी का कॉन्टेंट रिग्रेसव था, जिससे वो परेशान हो चुके थे. इसी बीच वो कुछ नया भी करना चाहते थे. इसी वजह से उन्हें सिनेमा काफी अट्रैक्ट करने लगा और उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया. इसी के साथ एक्टर का मानना है कि सिर्फ पैसा आपको सुकून नहीं दे सकता. एक्टर को ये एहसास तब हुआ जब उन्होंने माता-पिता के लिए वो सब कुछ किया जो किसी बेटे को करना चाहिए और अपने तमाम कर्ज भी चुका दिए.
शीतल से लेते थे कर्ज
टीवी से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेने वाले विक्रांत मैसी ने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. छोटे पर्दे से फिल्मों में आने वाले विक्रांत का ये सफर बेहद दिलचस्प रहा है. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने टीवी में कई छोटे रोल्स किए. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की. उन्होंने बताया की उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्मों में ऑडिशन देने के लिए शीतल ठाकुर से उधार लेना पड़ता था. बता दें कि 2022 में विक्रांत और शीतल ने शादी की और हाल ही में उन्हें एक बेटा भी हुआ है.