यशस्वी जायसवाल ने बिगाड़ा बैज़बॉल का गेम, तूफानी सेंचुरी से कर ली सहवाग की बराबरी

राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में बल्लेबाज़ी का तूफान देखने को मिला. ये तूफान इस बार बैज़बॉल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आया. यशस्वी ने यहां अपनी ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी और टीम इंडिया को इस मुकाबले में भारी बढ़त दिलवा दी. इस सीरीज़ में ये यशस्वी जायसवाल का दूसरा शतक है, बल्कि उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है.

भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 126 की बढ़त ली थी, ऐसे में दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना ही था. यहां पर जिम्मा यशस्वी जायसवाल ने संभाला, पहले उन्होंने थोड़ी धीमी बल्लेबाज़ी की लेकिन आखिरी सेशन में आकर इंग्लैंड पर पूरी तरह से हल्ला बोल डाला और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

यशस्वी जायसवाल का तूफानी अंदाज़

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में किस तरह अपने गियर बदले इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टी से पहले उन्होंने 54 बॉल में 19 रन बनाए थे, जबकि सिर्फ 122 बॉल में बाद में उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जमाए. साथ ही इंग्लैंड के बॉलर्स की हालत खराब कर दी.

यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा शतक है, इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. जायसवाल ने अपने करियर के शुरुआती 3 शतक सिर्फ 13 पारियों में पूरे किए, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसा ही किया था. शुरुआती 13 पारियों में सहवाग का औसत 53 का था और 3 शतक थे, जबकि जायसवाल का औसत 62 का है और उके नाम भी 3 शतक हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 3 शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल सातवें सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी की है.

इस टेस्ट सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल

पहला टेस्ट- 80, 15

दूसरा टेस्ट- 209, 17

तीसरा टेस्ट- 10, 100*

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *