नाश्ते में खाएं पालक, कॉर्न से बना चीला, स्वाद में जबरदस्त, ये रही रेसिपी
नाश्ते में अधिकतर लोगों को चीला खाना पसंद होता है. लोग तरह-तरह के चीला बनाकर अपने घर वालों के साथ खाने का आनंद लेते हैं. बेसन का चीला, सूजी का चीला, वेजिटेबल चीला तो आप अक्सर खाते रहते होंगे.
इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार है. ऐसे में क्यों नहीं आप पालक का चीला बनाकर खाते हैं. इसमें थोड़ा सा कॉर्न डालकर इसे और भी ज्यादा पौष्टिक, स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकते हैं. इस रेसिपी का पूरा नाम है पालक कॉर्न चीला. बच्चे पालक सब्जी के रूप में नहीं खाते, तो आप उन्हें ये चीला बनाकर खिला सकते हैं. जानते हैं पालक कॉर्न चीला बनाने की विधि.
पालक कॉर्न चीला बनाने के लिए सामग्री
पालक- 1 कप कटी हुई
बेसन- 1 कप
कॉर्न- एक कप
प्याज- आधा कप
शिमला मिर्च- एक चौथाई कप
हरी मिर्च- 2 कटी हुई
अदरक का पेस्ट- आधा चम्मच
लहसुन पेस्ट- आधा चम्मच
काली मिर्च- 1/4 चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
जीरा पाउडर- आधा चम्मच
नमक- स्वादानुसार