न बच्चे पैदा कर सकते हैं, न मर सकते हैं यहां’, अजीबोगरीब हैं कानून, पर जन्नत से कम नहीं ये जगह!

दुनिया में यूं तो घूमने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सबके पास न तो इतना वक्त होता है और न ही इतने पैसे कि पूरी दुनिया का टुअर कर पाए. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी अनोखी जगहों के बारे में बताते रहते हैं, जहां जाना इतना भी आसान नहीं है लेकिन ये जगहें हैं खूब दिलचस्प. एक ऐसा ही द्वीप है, जहां इंसान का मरना और जन्म देना, दोनों ही गैर कानूनी है

यूं तो ये जगह इतनी ज़्यादा खूबसूरत है कि आप इसे जन्नत से कम कुछ नहीं कह सकते. हालांकि यहां रहना आसान नहीं है क्योंकि इस जगह पर कुछ कानून तो ऐसे हैं, जो आपकी समझ में ही नहीं आएंगे. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक Svalbard नाम का एक आइलैंड है, जहां इंसानों से ज्यादा पोलर बियर रहते हैं और यहां रहने की व्यवस्थाएं आप सुनेंगे, तो दंग रह जाएंगे.

‘मरना और बच्चे पैदा करना है अवैध’

Svalbard एक नॉर्वे का आइलैंड है, जो आर्कटिक ओशियन के इलाके में आता है. ये दुनिया की कुछ ऐसी जगहों में से एक है, जहां बिना वीज़ा के जाया जा सकता है. हालांकि यहां आने के बाद जो यहां के नियम-कानून हैं, उनका पालन आपको करना होगा. यहां पर लोगों का मरना गैर कानूनी हो जाता है क्योंकि उन्हें दफनाया नहीं जा सकता. वजह है यहां होने वाली ठंड, जो बॉडी को डिकंपोज़ होने ही नहीं देगी. दूसरा, यहां जन्म देना भी अवैध है और अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है, तो डिलीवरी से पहले उसे यहां से जाना होगा. शराब पीने के लिए भी सख्त नियम हैं. यहां के पर्यावरण मंत्री के मुताबिक इलाके को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है.

इंसानों से ज्यादा है भालू

इस जगह पर कुल 2500 लोग रहते हैं, लेकिन उनसे ज्यादा पोलर बियर हैं. कुल 3000 पोलर बियर वाली इस जगह पर बाहर निकलना है, तो हाथ में बंदूक लेकर जाना पड़ता है. यहां ड्रोन और स्नोमोबाइल पर भी रोक है. यहां बिल्लियों पर पाबंदी है क्योंकि ये इंफेक्शन फैला सकती हैं. बावजूद इसके ये जगह बेहद खूबसूरत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *