पानी के बीच बैठकर खाना खाते दिखे लोग, आसपास तैरती नजर आईं मछलियां, अनोखे रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल!
आजकल फूड से जुड़ा बिजनेस इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि आपको गली-मोहल्लों में रेस्टोरेंट्स खुले दिख जाएंगे. लोग क्लाउड किचन से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स की चेन शुरू कर देते हैं. पर अब कंप्टीशन भी इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्हें एक अलग कॉन्सेप्ट लाना पड़ता है, जिससे वो रेस्टोरेंट चल जाए. इसी वजह से एक खास रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई जिसमें लोग पानी के बीच बैठकर खाना (Restaurant in water video) खाते नजर आ रहे हैं, जिसमें मछलियां भी तैर रही हैं.
ट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक काफी अनोखा रेस्टोरेंट (Fishes in restaurant video) दिखाई दे रहा है. अनोखा होने का कारण ये है कि लोग इस रेस्टोरेंट में पानी के बीच बैठकर खाना खा रहे हैं. उस पानी में काफी बड़ी मछलियां भी दिखाई दे रही हैं.
पानी के बीच रेस्टोरेंट
पूरे रेस्टोरेंट में चारों ओर पानी नजर आ रहा है. उसी पानी के बीच टेबल रखे हुए हैं जिसपर मजे से बैठकर लोग खाना खा रहे हैं. पानी में काफी बड़े साइज की मछलियां तैर रही हैं जो लोगों के बिल्कुल नजदीक तक आ जा रही हैं. अगर आप गौर करेंगे कि पानी में बैठने वाली जो जगह है, उसके पास से रास्ते बने हुए हैं, जिससे किचन या फिर बाहर की ओर जाया सा सकता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 71 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कहा कि उस पानी में कितने बैक्टीरिया होंगे या फिर काफी गंदगी होगी. जबकि कई ने कहा कि पानी में मछलियों की वजह से भी गंदगी पैदा हो जाती होगी, जिससे खाना दूषित हो जाता है. एक व्यक्ति ने अंदाजा लगाया कि ये रेस्टोरेंट थाइलैंड का है, हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है.