एलन मस्क ने हर घंटे करीब ₹100 करोड़ कमाए, अंबानी ने ₹8,80 करोड़

एलन मस्क ने हर घंटे करीब ₹100 करोड़ कमाए, अंबानी ने ₹8,80 करोड़

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इस साल अब तक 101 अरब डॉलर की कमाई कर चुके हैं। मस्क का नेटवर्थ अब 238 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस साल अब तक 361 दिन में मस्क ने 8,41,11,43,650 रुपये कमा चुके हैं। उनकी हर घंटे की कमाई भारतीय रुपये में करीब 100 करोड़ होती है। दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हर घंटे अपनी संपत्ति में ₹8,80 करोड़ जोड़े।

हर मिनट मस्क की संपत्ति 1,61,78,574.17 रुपये बढ़ी: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 239 अरब डॉलर हो गई है। इसमें केवल इस साल ही 101 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसको 83.27 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से देखें तो यह रकम ₹84,10,27,00,00,000 करोड़ होती है। अगर इसे 361 से भाग दें तो यह रकम ₹23,29,71,46,814 होगी। यानी पिछले इस साल हर दिन मस्क ने औसतन 23.29 अरब रुपये अपनी संपत्ति में जोड़े। और अगर इसे घंटे के हिसाब से देखें तो एलन मस्क ने 2023 में हर घंटे 97,07,14,450.60 रुपये कमाया। यानी हर मिनट मस्क की संपत्ति 1,61,78,574.17 रुपये बढ़ती गई।

जुकरबर्ग ने एक मिनट में 1,34,23,411.04 रुपये कमाया: इसी तरह फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस साल कमाई करने वाले अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस साल अबतक जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में 83.8 अरब डॉलर जोड़ा है। उनकी कुल संपत्ति 129 अरब डॉलर है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फेसबुक के सीईओ छठे स्थान पर हैं। मार्क जुकरबर्ग ने इस साल 361 दिनों में अपनी संपत्ति में कुल ₹69,78,02,60,00,000 जोड़ा है। जुकरबर्क ने 2023 में हर दिन ₹19,32,97,11,911.35 कमाए। अगर हर एक घंटा में जुगरबर्ग की कमाई देखें तो यह रकम 80,54,04,662.97 रुपये हो रही है। जबकि, प्रति मिनट इनकी कमाई 1,34,23,411.04 रुपये हो रही है।

मुकेश अंबानी की प्रति मिनट कमाई 14,67,284.54 रुपये:अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 9.16 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इनकी संपत्ति 762,753,200,000 रुपये बढ़ी। इस अंबानी की हर दिन की औसत कमाई 2,11,28, 89,750.69 रुपये और घंटे 8,80,37,072.94 रुपये रही। यानी अंबानी की कमाई हर मिनट 14,67,284.54 रुपये रही।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *