Elon Musk के X का दावा, केंद्र सरकार ने ब्लॉक कराए पोस्ट और अकाउंट, लेकिन सहमत नहीं
Elon Musk का X (पुराना नाम Twitter) प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म को कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक करने के ऑर्डर दिए थे. X ने इस आदेश को मानते हैं उन अकाउंट पर एक्शन लिया है, लेकिन साथ ही अपनी असहमति दर्ज की है.
X के Global Government Affairs पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार के आदेश के बाद कुछ एक्स अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए. हालांकि अभी तक ब्लॉक अकाउंट की डिटेल्स सामने नहीं आई है.
X का पुराना नाम Twitter था. Twitter की पॉलिसी थोड़ी अलग हैं, जिसकी वजह से कई बार भारत सरकार और Twitter आमने-सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी कंपनी के मालिक बदल गए हैं. अब इस कंपनी की कमान Elon Musk के पास है. पोस्ट में कहा, भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी किए. इसमें कुछ X अकाउंट और पोस्ट पर एक्शन लेने की बात कही है. इन अकाउंट्स पर जुर्माना और जेल की सजा तक की जानकारी दी है. पोस्ट में आगे कहा कि हम इन अकाउंट्स और पोस्ट्स को केवल भारत में ही ब्लॉक करेंगे. हालांकि इस कार्रवाई से असहमत हैं.