Elon Musk करेंगे ISRO की मदद! SpaceX पूरा करेगा भारत का ये काम

अब तक नहीं हुआ वो अब होने वाला है, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO पहली बार किसी सैटेलाइट को स्पेस में भेजने के लिए SpaceX के हैवी लिफ्ट लॉन्चर का इस्तेमाल करेगा. ISRO के नेक्स्ट-जेनरेशन हैवी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-20 को स्पेस में भेजने के लिए Elon Musk की कंपनी स्पेस एक्स का हैवी लिफ्ट लॉन्चर Falcon-9 की मदद ली जाएगी.

डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस और ISRO ने भारत के इस अगले मिशन के लिए Falcon-9 को चुना है. अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस बार ऐसा क्या हो गया जो सैटेलाइट भेजने के लिए स्पेस एक्स की हैवी लिफ्ट लॉन्चर की जरूरत पड़ गई?

यही वजह है कि सैटेलाइट को ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए स्पेस एक्स के हैवी लिफ्ट लॉन्चर की सेवाएं ली जा रही हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, Falcon-9 रॉकेट एक बार में 8300 किलोग्राम का वजन लेकर ऑर्बिट में जा सकता है.

इसरो की कामर्शियल शाखा NSIL यानी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने SpaceX के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और इस सैटेलाइट को 2024 के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *