Nothing Phone (2a) : कम पैसों में अच्छा एंड्रॉयड अनुभव देने में कंपनी पास हुई या फेल?

आज हम जिस स्मार्टफोन की बात करने वाले हैं उसमें सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर, चांद के पार चलो वाला कैमरा, 200 वॉट वाली फास्ट चार्जिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ग्लास बैक, IP68 रेटिंग नहीं है. इतना पढ़कर आप कह सकते हो कि फिर काहे बता रहे. जनाब, इतना सब नहीं होते हुए भी इस फोन में युनीक डिजाइन, बढ़िया बैटरी और कस्टम मेड प्रोसेसर, ठीक कैमरा मिलता है. इतना ही नहीं, कीमत भी वाजिब है और इन सबसे इतर इसका सॉफ्टवेयर. इतना क्लीन है कि एक बारगी खुद गूगल बाबा हैरान रह जाएं.

डिजाइन लैंग्वेज

फोन अपने बड़े भईया Nothing Phone 1 और मंझले भईया Nothing Phone 2 की परिपाटी को फॉलो करता है. बोले तो पारदर्शी बैक पैनल और ग्लिफ लाइटिंग. पैनल इधर भी पारदर्शी मगर ग्लिफ लाइटिंग थोड़ी कम है. मगर जरूरी नोटिफिकेशन के लिए पर्याप्त है. हां, बड़े भईया जैसे बैटरी के लिए ग्लिफ लाइट नहीं मिलती. कैमरे तीन की जगह दो मिलेंगे वो भी सेंटर में. डिजाइन को लेकर लव एण्ड हेट वाला मामला है. मतलब, कुछ को कैमरा उल्लू की आंख जैसा लगा तो किसी को आई-कैचिंग. हालांकि, यही डिजाइन फोन की खूबी है. अगर आपके हाथ में है तो लोग पूछेंगे जरूर. वैसे बैक पैनल प्लास्टिक का है लेकिन एज पर रबर फिनिश बेहतरीन पकड़ देती है. फोन आईपी 54 रेटिंग के साथ आता है.

प्रोसेसर डिस्प्ले और कीमत

Mediatek 7200 Pro चिपसेट जो कंपनी के मुताबिक उनके फोन के हिसाब से बनाया गया है. 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. रोज के इस्तेमाल में सारे ऐप्स मसलन यूट्यूब, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप बढ़िया से चलते हैं और नेटफ्लेक्स एंड चिल मतलब लंबे समय तक कॉन्टेन्ट देखते समय भी दिक्कत नहीं आती. फोन साइज में बड़ा होने के बाद भी वजन में भारी नहीं. ये एक अच्छी बात है. फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 23999 रुपये का है जो डिस्काउंट और ऑफर मिलाकर 20-21 के अल्ले-पल्ले मिल जाता है. कीमत ठीक लगी क्योंकि Nothing Phone 2 के समय कंपनी ने कीमत ज्यादा रखकर खुद का कबाड़ा कर लिया था.

सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफ़ेस

यहां Nothing Phone (2a) लीग से अलग खड़ा होता है. जहां आजकल प्रीमियम एंड्रॉयड फोन भी कुछ-कुछ बेकार के ऐप्स (ब्लोटवेयर) के साथ आते हैं और मिडरेंज में तो झोला भरकर मिल जाते हैं, वहीं इस फोन में ढूंढने पर भी कोई फालतू ऐप नहीं मिलेगा. स्टॉक एंड्रॉयड. एकदम साफ-सुथरा. इतना साफ सुथरा कि अगर दूसरे ऐप्स डाउनलोड नहीं किये जायें तो एकबारगी यूजर इंटरफ़ेस देखकर बोरियत आने लगे. यूजर इंटरफ़ेस वाकई में शानदार है. कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर भी खूब सक्रिय है. एक महीने के अंदर तीन बड़े अपडेट आ चुके हैं जिसकी वजह से कई बग्स फिक्स हो गए. इसके साथ कंपनी 3 और अपडेट का वादा करती है. मतलब, 15-16 और 17 भी मिलेंगे वो भी टाइम से. वैसे अगर फोन के इस UI से मन भर जाये तो नॉर्मल एंड्रॉयड फोन्स वाले UI में भी शिफ्ट कर सकते हैं. थम्स अप.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *