अनुराग डोभाल के बाहर होने पर एल्विश यादव का मेकर्स पर तंज, पुराने ट्वीट की दिलाई याद
‘बिग बॉस 17’ में एक हफ्ते में यह तीसरा एविक्शन हुआ है। वीकेंड का वार में रिंकू धवन और नील भट्ट का सफर खत्म हुआ। रविवार को पता चला कि मेकर्स ने अनुराग डोभाल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अगर दर्शकों के वोटों के आधार पर होता तो शायद वह इतनी जल्दी नहीं जाने वाले थे लेकिन एक टास्क के तहत घर के तीन कप्तानों की सहमति से वह एविक्ट हो गए। अनुराग के फैन्स के लिए यह काफी शॉकिंग है। उनके इतने जल्दी बाहर होने की किसी को उम्मीद नहीं थी। अब इस पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने मेकर्स पर तंज कसा है।
एल्विश ने पुराने ट्वीट की दिलाई याद
एल्विश ने अपना एक पुराना ट्वीट री-शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह बिग बॉस।’ एक हफ्ते पहले उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘ऐसा क्यों लग रहा है कि बिग बॉस वाले अनुराग को किसी ना किसी तरह निकालना चाह रहे हैं। पब्लिक वोट्स से तो पॉसिबल नहीं है।’
Waah Biggboss🙏🏻 https://t.co/jtU1KyRe7m
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) December 31, 2023
पहले उठे थे सवाल
इससे पहले बिग बॉस ने ईशा मालवीय को यह पावर दी थी कि वह ऐसे शख्स को घर से बाहर कर सकती हैं जिसने नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन किया हो। माना जा रहा था कि ईशा, अनुराग का नाम लेंगी लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या शर्मा को चुना और वह एविक्ट हो गईं। उस वक्त सोशल मीडिया पर यही चर्चा चली थी कि ईशा ने ऐश्वर्या का नाम लेकर बिग बॉस का गेम बिगाड़ दिया।
घर के तीनों सदस्यों का फैसला
अनुराग को बाहर करने में बिग बॉस के तीनों कप्तान मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय और आउरा की आपसी सहमति थी। हालांकि आउरा चाहते थे अभिषेक कुमार बाहर हों। ईशा ने आयशा खान का नाम लिया जबकि मुनव्वर फारूकी ने अनुराग का नाम लिया। मुनव्वर बाकी दोनों को मनाने में सफल रहे और आपसी सहमति से अनुराग को एविक्ट हो गए।