इमोजी अब बोलेंगे! Google के Phone ऐप में आ सकते हैं ऑडियोमोजी, जानें इनके बारे में

इमोजी की जगह अगर साउंड के साथ रिएक्शन देने का मौका मिले तो कैसा हो! क्लैप इमोजी की जगह अगर तालियों की गड़गड़ाहट किसी को सुनाई जा सके तो कैसा हो! ऐसा हो सकता है क्योंकि Google जल्द ही इमोजी का नया अवतार अपने फोन ऐप में लेकर आने वाला है। कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजर फोन कॉल्स पर साउंड इफेक्ट के साथ रिएक्ट कर सकेगा। साथ ही एनिमेशंस भी इस्तेमाल कर सकेगा। आइए जानते हैं कैसा होगा ये फीचर।

Google अपने फोन ऐप में जल्द ही साउंडमोजी फीचर पेश कर सकती है। फोन ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है जिसका खुलासा AssembleDebug ने किया है। फीचर को ऑडियोमोजी (Audiomojis) कहा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर फोन कॉल पर साउंड से रिएक्ट कर सकेंगे। जिसमें 6 तरह के साउंड इफेक्ट्स को शामिल किया जाएगा। ये 6 साउंड होंगे- सैड (उदास), अप्लॉज (तालियां), सेलिब्रेट (जश्न), लाफ (हंसी), ड्रमरॉल और पूप। रोचक बात यह है कि हरेक साउंड इफेक्ट के साथ उसका एनिमेशन भी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

ऑडियोमोजी (Audiomojis) का डेवलपमेंट सितंबर 2023 से किया जा रहा है। इन्हें साउंड रिएक्शन के नाम से डेवलप किया जा रहा था। बाद में गूगल ने इस बारे में चुप्पी साध ली। लेकिन अब खबर है कि कंपनी इन पर अभी भी काम कर रही है और जल्द ही ये लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फोन ऐप में इन साउंडमोजी को कैसे इनेबल किया जाएगा। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि साउंड इफेक्ट एनिमेशन दोनों पार्टियों के द्वारा सुना और देखा जाएगा, या सिर्फ उस यूजर के द्वारा, जिसने इसे एक्टिवेट किया है।

अगर गूगल का ये फीचर फोन ऐप में आता है तो फोन कॉल पहले से ज्यादा मजेदार हो सकते हैं। कंपनी का ऐप Messages भी इमोजी का फीचर देता है। लेकिन यह टेक्स्ट में मौजूद है। अब गूगल इसे कॉल्स में लेकर आने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी बाहर नहीं की है। देखना होगा कि गूगल इसे कितने समय में लेकर आती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *