अब यह कंपनी देंगी मोबाइल प्लान के साथ फूड ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन,इन OTT प्लेटफॉर्म के साथ मिलेगा इतना कुछ

रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया जैसी मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई-नई स्कीम लेकर आ रही हैं। जिसमें यूजर्स को फ्री फूड ऐप की प्राइम मेंबरशिप के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलेगा।अगर आप भी ऐसे ही ऑल-इन-वन मोबाइल प्लान की तलाश में हैं तो यहां हम रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको स्विगी वन और कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।

रिलायंस जियो मोबाइल प्लान

वोडाफोन आइडिया अपने कुछ पोस्टपेड प्लान के साथ स्विगी वन का छह महीने का सब्सक्रिप्शन भी देती है। इसमें 501 रुपये, 701 रुपये, 1,001 रुपये, 1,101 रुपये और 1,151 रुपये के प्लान शामिल हैं। इस ऑफर के तहत, प्लान सब्सक्राइबर्स को स्विगी से 149 रुपये से ऊपर के 20 ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें 199 रुपये से ऊपर के 20 इंस्टामार्ट ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी भी मिलेगी।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच मिलेगी

वोडाफोन आइडिया का REDX प्लान Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLIV और SunNXT जैसे ओटीटी ऐप्स के साथ-साथ EaseMyTrip, Norton 360 Mobile Security और EazyDiner जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा, वीआई मोबाइल, वीआई टीवी ऐप और वीआई ऐप्स और गेम्स पर हंगामा म्यूजिक का लाभ सभी पोस्टपेड प्लान पर उपलब्ध है।ये ऑफर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं। इससे उन्हें मोबाइल प्लान के साथ फूड ऐप और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इससे उन्हें अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप भी मोबाइल प्लान के साथ फूड ऐप और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *