एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, अहमदाबाद की है कंपनी
रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट सर्विस प्रोवाइडर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2% तक चढ़ गए थे और 865 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में 33 मेगावाट एसी सोलर एनर्जी परियोजना के लिए एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स की तरफ से दी गई है।
कंपनी ने क्या कहा?
एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि यह प्रोजेक्ट राज्य में सारदा एनर्जी के खरोरा प्लांट में कैप्टिव उपयोग के लिए उपयोगी होगी। ऑर्डर के दायरे में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के साथ-साथ सौर ऊर्जा सुविधा को चालू करना भी शामिल है। इस परियोजना को छह महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। कंपनी ने कहा, “यह सेक्टर में जेनसोल के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण छलांग है।” अहमदाबाद स्थित जेनसोल इंजीनियरिंग का कुल मार्केट कैप ₹3,200 करोड़ है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में QIP या उचित समझे जाने वाले अन्य तरीकों के माध्यम से ₹300 करोड़ के फंड जुटाने को मंजूरी दी है।
दिग्गज निवेशक के पास शेयरहोल्डिंग
नई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर समूह की संस्थाओं के पास जेनसोल में लगभग 64% हिस्सेदारी है। प्रमुख सार्वजनिक शेयरधारकों में मुकुल अग्रवाल शामिल हैं, जिनके पास कंपनी में 1.64% हिस्सेदारी है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 2022 में 7 गुना बढ़ गए और 2023 में भी दोगुने हो गए। कंपनी ने 2021 में रखे गए प्रत्येक तीन शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर और पिछले साल रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए दो मुफ्त शेयर जारी किए थे।