चुनावी साल में EPFO ने दिया छह करोड़ मेंबर्स को तोहफा, बढ़ गया पीएफ पर ब्याज, जानिए कितना मिलेगा

ईपीएफओ (EPFO) के छह करोड़ से अधिक मेंबर्स के लिए गुड न्यूज है। पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ईपीएफओ ने शनिवार को यह फैसला किया। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में यह 8.15 फीसदी और 2021-22 में 8.10 फीसदी था। इससे ईपीएफओ के 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। शनिवार को हुई ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे नोटिफाई किया जाएगा और उसके बाद इसे सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में डाल दिया जाएगा। नोटिफाई होने के बाद यह वॉलंटरी प्रॉविडेंट फंड ((VPF) डिपॉजिट्स पर भी लागू होगा। एग्जेम्टेड ट्रस्ट्स को भी अपनी कर्मचारियों को इतना ही ब्याज देना होगा।

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है। साथ ही कंपनी भी इतना ही पैसा कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करती है। एम्प्लॉयर की तरफ से जमा किए जाने वाले पैसों में से 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है।

अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा हैं तो इस पर आपको इस फाइनेंशियल ईयर में 8,250 रुपये ब्याज मिलेगा। यानी पिछली बार की तुलना में इस बार आपको प्रति लाख 100 रुपये ज्यादा ब्याज मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक इस साल ईपीएफओ को शानदार फाइनेंशियल रिटर्न मिला है। इक्विटी में इन्वेस्टमेंट पर उसे जबरदस्त रिटर्न मिला है जबकि कोविड विदड्रॉल मामूली रहा है। यही वजह है कि पीएफ ब्याज में बढ़ोतरी की गई है।

ऐसे चेक करें बैलेंस

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी। यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी। इसे सेलेक्‍ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *