ENG vs WI: लगातार 2 बॉल में छूटे आसान कैच, फिर बॉलर को आया गुस्सा, ऐसे लिया बदला

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 18 जुलाई से नॉटिंघम ने दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडेन सील्स को अपनी टीम की फील्डिंग देखकर भयंकर गुस्सा आ गया. उनकी गेंदबाजी के दौरान फील्डर्स ने लगातार दो गेंद पर दो आसान कैच टपका दिए. 91वें ओवर की तीसरी गेंद पर गस एटकिंसन ने ड्राइव खेलनी चाही, लेकिन गेंद दूसरी स्लिप में चली गई. वहां खड़े जेसन होल्डर इस कैच की उम्मीद नहीं कर रहे थे और उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया. इसकी अगली गेंद पर मार्क वुड स्ट्राइक पर आ गए. इस बार एज लगकर गेंद फर्स्ट स्लिप में गई और इस बार केवेम हॉज कैच पकड़ने में नाकाम रहे.
सील्स ने ऐसे लिया बदला
जेडेन ने जैसे ही अपनी गेंद पर दो कैच छूटते देखा, उनका भरोसा फील्डर्स से उठ गया. इसके बाद उन्होंने बदला लेने का ठान लिया और अगली गेंद स्टम्प पर तेज और आगे फेंकी. मार्क वुड क्रीज में ही रह गए, इससे पहले की वो गेंद पर रिएक्ट करते वो बोल्ड हो चुके थे. मार्क वुड के बोल्ड होते ही इंग्लैंड ने 9वां विकेट गंवा दिया. इसके बाद सील्स ने आखिरी विकेट के लिए भी फील्डर्स पर भरोसा नहीं. उन्होंने शोएब बशीर को भी आगे की गेंद फेंकी और बोल्ड कर दिया.
इंग्लैंड की भारी बढ़त
वेस्टइंडीज के फील्डर्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बहुत खराब फील्डिंग की. इस पारी में उन्होंने मार्क वुड और एंटकिंसन के अलावा और भी कई मौके गंवाए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया और भारी बढ़त बना ली. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाए और वेस्टइंडीज की पहली पारी की 41 रन की बढ़त को खत्म करते हुए 384 रन आगे निकल गई है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 122 रन बनाए और हैरी ब्रूक ने 109 रन की पारी खेली. अब वेस्टइंडीज को आखिरी पारी में इसे चेज करना है.
टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीम की स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में कुल 9 टीमें हैं. इसमें भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे टॉप पर है. भारत के पास 9 में से 6 जीत, 2 हार और 1 हार के साथ 68.71 परसेंटेज पॉइंट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 परसेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं बात करें वेस्टइंडीज की तो वह 26.67 परसेंटेज पॉइंट के साथ छठे और इंग्लैंड 25 परसेंटेज पॉइंट के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *