इंग्लैंड सीरीज के बीच दूसरी बार पिता बने विराट कोहली! तस्वीर हुई लीक, फैंस दे रहे जमकर बधाई

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों में नहीं खेल रहे हैं. पहले और दूसरे टेस्ट मैच के स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस लिया है. उन्होंने इन मैचों से अपना नाम क्यों वापस लिया इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन बीसीसीआई की माने तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय टीम से इसकी मांग की थी. लेकिन इसी बीच उनके छुट्टी लेने की वजह में एक नया ट्विस्ट आ गया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Virat Kohli दूसरी बार बने पिता!

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli)की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ एक नवजात बच्चा भी है, जिसके साथ वह अस्पताल में लेटी हुई हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि विराट और अनुष्का दोबारा माता-पिता बन गए हैं. इसी वजह से स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया है.

मालूम हो कि विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा 2021 में पहली बार माता-पिता बने थे. कपल की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. लेकिन, अब दोनों को दोबारा माता-पिता बनना होगा. इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ समय पहले इस जोड़े को एक मैटरनिटी क्लीनिक में देखा गया था। इसके बाद इसकी चर्चा होने लगी. खबरों की मानें तो इसी वजह से अनुष्का लोगों की नजरों से दूर रह रही हैं.

2017 में अनुष्का शर्मा और Virat Kohli ने रचाई थी शादी

यही वजह है कि अनुष्का शर्मा अक्सर ढीले-ढाले आउटफिट में नजर आती हैं. साथ ही वह अपना बेबी बम छुपाती नजर आ रही हैं. मालूम हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। शादी के चार साल बाद, जोड़े ने एक बेटी का स्वागत किया. बेटी के जन्म के बाद से ही इस कपल ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *