England Team in India for Test Series: टेस्ट सीरीज के लिए भारत लौटी इंग्लैंड टीम… पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद को एयरपोर्ट पर रोका
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर भारत लौट आई है. यह इंग्लिश टीम अभी भारतीय दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है. मगर इसी दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर रेहान अहमद को राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.
सिंगल वीजा एंट्री के कारण रेहान को रोका
दरअसल, पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा ही था. इसी कारण उनको एयरपोर्ट पर रोका गया था. राजकोट एयरपोर्ट पर इंग्लिश क्रिकेटर रेहान अहमद को 2 घंटे से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल वीजा की कार्रवाई की. इसके बाद रेहान अहमद को वीजा दिया गया और फिर उन्हें जाने दिया गया. बता दें कि सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तानी मूल के ही शोएब बशीर को भी वीजा के कारण अबु धाबी में रुकना पड़ा था. हालांकि कुछ दिन बाद वीजा मिला और फिर वो भारत आए. इसके बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट भी खेला था.