Entertainment Gori Nagori Video: गोरी नागोरी ने ठुमकों से लगाए चार चांद, ‘कुंडी लगा ले सैया’ पर किया डांस
‘हरियाणा की शकीरा’ गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उनकी पॉपुलैरिट लोगों इस तरह बन गई है कि उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है.
गोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नए-नए वीडियोज और फोटोज अपने इंस्टाग्राम पेज पर डालती रहती हैं. हाल ही में गोरी एक ओर नया वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिस पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे हैं.
गोरी नागोरी वीडियो में इंस्टा रील्स पर ट्रेंडिंग सॉग ‘कुंडी लगा ले सैया’ (kundi laga le saiya) पर कमर हिला रही हैं.
वीडियो में गोरी ने येलो कलर की घाघरा-चौली पहन रखी है. साथ हीं, उन्होंने लाइट मेकअप कर हाथों में घाघरा-चौली के साथ की चुड़िया पहन रखी हैं. गोरी नागोरी के एक्सप्रेशन ने उनके इस वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं.
देखिए वीडियो …
वहीं, गोरी नागोरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ट्रेंडिंग पर धमाल’. वीडियो पर अब तक सात हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है. आज गोरी डांसर सपना चौधरी की तरह के फेमस डांसर बन चुकी हैं.