Exclusive: Anant Ambani ने कहा ‘प्री-वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों के लिए नहीं है वाइल्डलाइफ सफारी’

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की चर्चा और एक्साइटमेंट हर तरफ नजर आ रही है. इस चर्चित फंक्शन में सारी तैयारियों के बीच, वन्य जीवन के संरक्षण और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सोमवार, 26 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने, अनंत अंबानी के नेतृत्व में ‘वनतारा’ प्रोग्राम लॉन्च किया.

इंडिया टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अनंत ने, उन रिपोर्ट्स का खंडन किया जिनमें, प्री-वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों के लिए वाइल्डलाइफ सफारी की बात कही गई थी. अनंत ने पूरा जोर देते हुए ये साफ किया कि सफारी का उद्देश्य केवल ‘एजुकेशनल’ है और वन्य जीवन को केवल ‘एंटरटेनमेंट’ के लिए एक्सपोज नहीं किया जाएगा.

‘मेहमानों के लिए नहीं जंगल सफारी’

अनंत अंबानी ने बताया, ‘प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए आने वाले मेहमानों के लिए वाइल्डलाइफ जंगल सफारी की कोई व्यवस्था नहीं है. ये सफारी केवल एजुकेशनल उद्देश्य के लिए है, रीक्रिएशन या एंटरटेनमेंट के लिए नहीं. जो लोग खुद को एजुकेट करना चाहते हैं, वो साथ आ सकते हैं.’

अनंत अंबानी के साथ राहुल कंवल (न्यूज डायरेक्टर); फोटो क्रेडिट- इंडिया टुडे

अपने इस नए इनिशिएटिव, ‘वनतारा’ के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए अनंत ने बताया, ‘मेरा पूरा ध्यान इसे जानवरों के लिए बेस्ट रिहैबिलिटेशन, रेस्क्यू, प्रिजर्वेशन और ऑब्जर्वेशन के लिए बेस्ट सेंटर बनाने और जू ना बनाने पर है. जू एक पुराना कॉन्सेप्ट है जहां जानवरों को एंटरटेनमेंट के लिए यूज किया जाता है. मैं इस कॉन्सेप्ट से सहमत नहीं हूं. ये एक थोड़ा मॉडर्न कॉन्सेप्ट है जहां हम जानवरों का सम्मान करते हैं और लोगों को सिखाते हैं कि जानवरों और जंगल को कैसे प्यार किया जाए.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *