मसल्स बढ़ाने के लिए महंगे प्रोटीन सप्लीमेंट्स नहीं, बस नाश्ते में खाएं ये एक चीज, तेजी से बढ़ने…
आज के युवा वर्ग में मसल्स बढ़ाने के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जाता है. लेकिन कई युवाओं को अक्सर ये कहते भी सुन सकते हैं कि मसल्स बढ़ाने के लिए प्रोटीन का सेवन करें और वो प्रोटीन की पूर्ति के लिए सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं. लेकिन सप्लीमेंट्स का जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत को फायदा की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप बिना सप्लीमेंट्स के भी अपने मसल्स बढ़ा सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. आप अपने नाश्ते में सिर्फ इस एक चीज को शामिल कर मसल्स को तेजी से बढ़ा सकते हैं. और सबसे अच्छी बात ये कि इससे आपको प्रोटीन की पूर्ति भी होगी. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं क्या है वो चीज़.
मसल्स को बढ़ाने के लिए आप अपने नाश्ते में अंडे को शामिल कर सकते हैं. अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. इतना ही नहीं इसे आप कई तरह से अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि अंडे को विटामिन-बी, विटामिन बी12, बायोटिन, रिबोफ्लाविन, थियामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और सेलेनियम मौजूद होता है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.
मसल्स बढ़ाने के लिए कैसे करें अंडे का सेवन- (How To Use Egg For Muscles Build)
मसल्स बिल्ड करने में मददगार हैं अंडे. अंडे के सफेद भाग में प्रोटीन और अमीनो एसिड्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में मांसपेशियों के निर्माण में मदद कर सकते हैं. आप अंडे को उबाल कर खा सकते हैं. इसके अलावा आप दूध के साथ अंडे का सेवन कर सकते हैं. इन सबके अलावा आप अंडे में कई सब्जियों को एड करके ऑमलेट बना सकते हैं. ये आपके लिए हेल्दी नाश्ता है जिससे आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं और अनचाही लगने वाली भूख से बचे रहते हैं. जिसके चलते वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.