मुकेश अंबानी की इस कंपनी का धमाका, एक महीने में 240 से 347 रुपये तक पहुंचा शेयर
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) ने शुक्रवार को कमाल कर दिया. जियो के शेयर में आज कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक की तेजी आई. हालांकि कारोबार के अंत में 10.62 फीसदी बढ़कर 335 रुपये पर बंद हुआ.
इस तेजी के साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) बढ़कर 2.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पहली बार कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
जियो के शेयर में जोरदार तेजी
इस बीच जियो (Jio) के शेयर में जोरदार तेजी से निवेशक गदगद है. पिछले एक महीने में Jio Financial के शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में जियो के शेयर 240 रुपये से 340 रुपये तक पहुंच गया है. यही नहीं, इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर भी 23 फरवरी को अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.
‘Yes Bank के शेयर बेच दें…’, गिरकर 16 रुपये तक जाएगा? HDFC Bank के लिए आई गुड न्यूज!
शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 305.80 रुपये पर ओपन हुआ, और कारोबार के दौरान 347 रुपये का हाई बनाया. हालांकि कारोबार के अंत में 335 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार लगातर 5वां दिन है, जब जियो के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.
जियो का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार
बता दें, भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल 39 कंपनियों का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 20.19 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ी कंपनी है. इसके बाद टाटा ग्रुप की कंपनी TCS है, जिसका मार्केट कैप 14.67 लाख करोड़ रुपये है. तीसरे पायदान पर 10.80 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ HDFC बैंक है.
Income Tax Saving Rule: सैलरी 10 लाख से अधिक, फिर भी एक रुपया भी नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ये है फंडा
गौरतलब है कि Jio फाइनेंशियल सर्विसेज को 21अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था. लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. मुकेश अंबानी की ये कंपनी सिक्योर्ड लोन देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है और मौजूदा बाजार और नियामकीय माहौल के बीच अनसिक्योर्ड लोन के लिए सतर्क रुख अपना रहा है.
इसका उद्देश्य दो नए उत्पादों के लॉन्च के साथ अपने सिक्योर्ड लोन बिजनेस को बढ़ावा देना है. जनवरी में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए थे.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)