गोरखपुर-हटिया ट्रेन का विस्‍तार, टनकपुर से देहरादून के लिए भी नई ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सम्बलपुर तक किया गया था. इस गाड़ी के हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रंगाली एवं सम्बलपुर स्टेशनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी के ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा. इसके अलावा टनकपुर-हटिया के बीच नई ट्रेन चलाई जा रही है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15028 गोरखपुर-हटिया-सम्बलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचकर 07.35 बजे छूटेगी, राउरकेला स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचकर 10.58 बजे छूटेगी, झारसुगुडा स्टेशन पर 13.25 बजे पहुंचकर 13.30 बजे छूटेगी तथा रेंगाली स्टेशन पर 13.55 बजे पहुंचकर 13.57 बजे छूटकर सम्बलपुर 14.40 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार सम्बलपुर से 09.20 बजे प्रस्थान कर, रेंगाली, झारसुगुडा, राउरकेला स्टेशनों पर रुकते हुये हटिया स्टेशन पर 16.40 बजे पहुंचकर 16.50 बजे छूटेगी.

वहीं, इज्जतनगर मण्डल के टनकपुर स्टेशन से देहरादून के लिये 15020/15019 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन 9 मार्च को टनकपुर से किया जायेगा. नियमित रूप से 15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन 9 मार्च से टनकपुर से प्रत्येक शनिवार को तथा 15019 देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन 10 मार्च से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा.

यह है टाइम टेबल

15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च से टनकपुर से 19.40 बजे प्रस्थान कर बनबसा से 19.52 बजे, खटीमा से 20.12 बजे, पीलीभीत से 20.50 बजे, भोजीपुरा से 21.30 बजे, बरेली सिटी से 22.15 बजे, बरेली जं0 से 22.38 बजे, दूसरे दिन चन्दौसी से 00.20 बजे, मुरादाबाद से 01.43 बजे, नजीबाबाद से 03.05 बजे, लक्सर से 04.07 बजे तथा हरिद्वार से 04.52 बजे छूटकर देहरादून 07.35 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 15019 देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 मार्च से देहरादून से 15.15 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 16.55 बजे, लक्सर से 17.33 बजे, नजीबाबाद से 18.08 बजे, मुरादाबाद से 20.05 बजे, चन्दौसी से 21.25 बजे, दूसरे दिन बरेली जं0 से 01.00 बजे, बरेली सिटी से 01.15 बजे, भोजीपुरा से 01.47 बजे, पीलीभीत से 02.35 बजे, खटीमा से 03.13 बजे तथा बनबसा से 03.36 बजे छूटकर टनकपुर 04.00 बजे पहुंचेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *