कांग्रेस में गुटबाजी, कोई विजन नहीं…महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव की तेजी में कई नेताओं ने एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन की है, इस दल-बदल का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के प्रदेश सचिव और कांग्रेस के पूर्व नेता नितिन कोदावाते और उनकी पत्नी चंदा कोदावाते ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है.

प्रदेश सचिव नितिन कोदावाते और उनकी पत्नी चंदा कोदावाते बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नितिन और चंदा के पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि दोनों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नितिन पेशे से डॉक्टर हैं और जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल चलाते हैं, जिसके चलते उनकी क्षेत्र में पकड़ काफी अच्छी है. उनका पार्टी में आना काफी लाभकारी होगा.

पार्टी की गुटबाजी से थे परेशान

नितिन ने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि पार्टी में जिस तरह की गुटबाजी हो रही है, वह उससे काफी परेशान हो चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई विजन ही नहीं है इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन किया है. आगे उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के साथ देश के विकास में काम करेंगे. नितिन की पत्नी चंदा ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ी थी, जिसमें उनको काफी अच्छा वोट हासिल हुआ था.

इसके पहले भी लगा था झटका

नितिन के अलावा गुजरात कांग्रेस के नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. रोहन ने कुछ समय पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. चिट्ठी में उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात भी लिखी थी. उन्होंने लिखा कि मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लिया था. अब मैं संचार विभाग से जुड़े नेता की ओर से लगातार अपमान और चरित्र हनन किये जाने के कारण पार्टी छोड़ने का कठिन फैसला ले रहा हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *