प्रख्यात’ और ‘विख्यात’ में क्या है अंतर? हिन्दी के महारथी ही दे पाएंगे सही जवाब, बाकी सब हो जाएंगे फेल!

भाषाओं में कई ऐसे शब्द होते हैं जो एक जैसे दिखने में होते हैं, पर उनके अर्थ एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. अक्सर लोग ऐसे शब्दों को एक दूसरे की जगह इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से लोगों को उन शब्दों के बीच का अंतर ही नहीं पता होगा. ऐसी ही दो शब्द प्रचलित हैं. एक को कहते हैं प्रख्यात, दूसरे को विख्यात (Prakhyat and Vikhyat Difference). जिन लोगों का परिचय इस शब्द से है, वो ये तो जानते होंगे कि दोनों का अर्थ एक ही है, पर जो हिन्दी के महारथी हैं, वही जानते होंगे कि दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं. तो हम चुनौती देते हैं कि आप इन शब्दों के अंतर को बताइए, क्योंकि ये अंतर वही लोग बता पाएंगे, जो महारथी होंगे, बाकी लोग फेल हो जाएंगे.

न्यूज18 हिन्दी की सीरीज अजब-गजब ज्ञान के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी जानकारियां जो आपको हैरान कर सकती हैं. आज हम बात करेंगे प्रख्यात और विख्यात के बीच के फर्क की. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने ये सवाल किया है कि विख्यात और प्रख्यात में क्या अंतर है. कुछ लोगों ने इसका उत्तर भी दिया है.

 

कोरा पर लोगों ने ये कहा

योगेंद्र चौहान नाम के यूजर ने कहा- “प्रख्यात मतलब पॉपुलर (प्रसिद्धि) वर्तमान में, (इसमें वर्तमान होना आवश्यक है). विख्यात मतलब इतिहास में लिखा हुआ या इतिहास का प्रसिद्ध सर्वनाम (जो वर्तमान में भी हो सकता है, लेकिन इसमें इतिहास होना जरूरी है).जैसे:- काशी साहित्य और संस्कृति के लिए इतिहास में विख्यात था. काशी साहित्य और संस्कृति के लिए विख्यात है. (इसमें एक लंबा इतिहास अपने आप ही मेहसूस हो रहा है.) काशी साहित्य और संस्कृति के लिए प्रख्यात है (इसमें वर्तमान ही महसूस हो रहा है, या कुछ पहले का इतिहास का, एक लम्बा इतिहास का अनुभव नहीं हो रहा है.) मतलब विख्यात ज्यादा प्रासंगिक शब्द है इतिहास के लिये, बजाये प्रख्यात के.”

ये है अर्थ

शब्दकोश वेबसाइट के अनुसार प्रख्यात और विख्यात दोनों का ही अर्थ है- “एक प्रसिद्ध या उल्लेखनीय व्यक्ति.” पर इनमें फर्क होता है. प्रख्यात उनके बारे में कहा जाता है जो विख्यात से अधिक जाने जाते हैं. उदाहरण- “मैं प्रख्यात कलाकारों की नकल करने के लिए विख्यात था.” क्या आपको इसकी जानकारी थी?

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *