मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन, हाल में हुई थी सर्जरी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एंग्री रेंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनके परिवार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज सुबह 10:18 बजे अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्रीरेंटमैन का निधन हो गया.

उन्होंने अपनी ईमानदारी, हास्य और अटूट भावना से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी बहुत याद आएगी. परिवार ने पोस्ट में लिखा, हम उनके निधन पर शोक मनाते हैं, आइए हम उस खुशी को याद करें जो उन्होंने हमारे जीवन में लाई थी.

अभ्रदीप साहा कोलकाता के रहने वाले थे और एक कंटेंट क्रिएटर थे. साहा की हाल ही में सर्जरी हुई थी और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. साहा चेल्सी के प्रशंसक थे. 2017 में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब पर उनके ‘नो पैशन, नो विजन’ बयान के वायरल होने के बाद वे लोकप्रिय हो गए. तब से साहा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खेल और फिल्मों से जुड़े कई वीडियो बनाए. YouTube पर उनके 4.8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 120K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका पहला वीडियो एनाबेले फिल्म पर था, जिसका शीर्षक था ‘मैं एनाबेले फिल्म क्यों नहीं देखूंगा.’

इंडियन सुपर लीग (ISL) के कई फुटबॉल क्लबों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साहा के निधन पर शोक व्यक्त किया. Bengaluru FC ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, BFC परिवार #इंडियनफुटबॉल के वफादार अभ्रदीप साहा के निधन के बारे में जानकर दुखी है. खेल के प्रति अभ्रदीप के प्यार की कोई सीमा नहीं थी. उनके जुनून और जोश की कमी खलेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *