किसान ने खेतों में बोए ‘जादुई’ बीज, 13 एकड़ में की खेती, खर्च हुए 25 लाख, मुनाफा एक करोड़

भारत एक कृषि प्रधान देश है. अगर बाजार का मुआयना करके खेती की जाए तो किसानों को कभी भूखे मरने की नौबत नहीं आएगी. लेकिन भोले-भाले किसान बिना मार्केट को समझे फसल लगा देते हैं और बिचौलिए के चक्कर में पड़कर अपना नुकसान कर बैठते हैं. लेकिन कुछ किसान समझदारी दिखाते हुए मौके का फायदा उठाते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं.

हाल ही में भारत में लहसुन की खूब चर्चा हो रही थी. अचानक ही मार्केट में लहसुन के भाव आसमान छूने लगे. हालत ऐसी हो गई कि किसानों के खेत में लगे लहसुन चोरी होने लगे. इस बीच मध्यप्रदेश के एक किसान ने लोगों को बताया कि कैसे तरह एकड़ की जमीन में लहसुन की खेती कर उसने एक करोड़ रुपये कमाए. इतना मुनाफा कमाने के पीछे उसकी कितनी लागत आई, इसका भी खुलासा किसान ने किया.

पच्चीस लाख किये खर्च

मध्यप्रदेश के इस किसान का नाम राहुल देशमुख है. राहुल ने तेरह एकड़ की जमीन में लहसुन की खेती की है. सितंबर के मौसम में राहुल ने इसकी खेती की थी. इसके बाद उसने लगातार पौधों की देखभाल की. इस खेती में राहुल के कुल पच्चीस लाख रुपए खर्च हुए. अपनी फसल से राहुल को इस बार एक करोड़ से अधिक का फायदा हुआ है. उसने बताया कि लहसुन की खेती में लागत ज्यादा आती है. इस वजह से ज्यादातर किसान इसकी खेती नहीं कर पाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *