पिता शिबू सोरेन जैसी है हेमंत की गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट… पढ़ें- 20 साल पुराना वो वाकया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के कथित जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर ईडी की टीम ने छह घंटों तक उनसे पूछताछ भी की. इससे पहले सोमवार को भी ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले थे.
रांची के कथित जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम उन्हें 10 समन जारी कर चुकी थी. कुछ दिन पहले ही ईडी ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ भी की थी. लेकिन बुधवार को उन्हें घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले जिस तरह का सियासी ड्रामा हुआ है. कुछ इसी तरह का ड्रामा 20 साल पहले उनके पिता शिबू सोरेन की गिरफ्तारी से पहले भी हुआ था. हालांकि, पूरे ड्रामे के बाद शिबू सोरेन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
20 साल बाद फिर वैसा ही ड्रामा
सोमवार को ईडी की टीम जब दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची, तब वो वहां नहीं थे. बीजेपी ने उन्हें लापता बताया. दावा किया गया कि गिरफ्तारी के डर से हेमंत सोरेन फरार हो गए हैं.