तेलंगाना में जल्द बनेगी हमारी सरकार. केसीआर ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

बीआरएस प्रमुख केसीआर ने टीवी9 से एक खास बातचीत में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यकाल पर बिजली की आपूर्ति, शराब घोटाले जैसे मुद्दे को लेकर बड़ा हमला बोला है.

केसीआर ने कहा है विकास के ऐसे कई मामलों में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. बीआरएस प्रमुख ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेत सूख गए हैं. केसीआर ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार कालेश्वरम परियोजना की मरम्मत नहीं करेगी तो वह खुद करेंगे.

केसीआर ने कहा कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं लेकर आए थे. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया. हालांकि केसीआर ने ये भी दावा किया कि वे निश्चित रूप से सत्ता में वापस आएंगे. केसीआर ने भरोसा जताया कि वह दोबारा सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आएगा बीआरएस सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से 39 विधायक जीतकर आए हैं. कई विधायकों को याद दिलाया गया कि वे एक हजार वोटों के अंतर से हारे हैं. उन्होंने कहा कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे.

शराब घोटाले को बताया फर्जी

दिल्ली शराब घोटाले पर केसीआर का कहना था कि ये घोटाला फर्जी है. शराब नीति दिल्ली सरकार से संबंधित है. सभी सरकारों की नीतियां होती हैं. केसीआर ने कहा कि उनकी बेटी का इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. वह धुले हुए मोती की तरह सामने आएगी. उससे गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है. केसीआर ने भी कहा कि इस योजना में अभी एक भी रुपये की वसूली नहीं हुई.

फिर जीतेगी बीआरएस- केसीआर

बीआरएस प्रमुख केसीआर ने खुलासा किया कि ऐसी जानकारी है कि आंध्र प्रदेश में होने वाले चुनाव में जगन फिर जीतेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के प्रति दिलचस्पी दिखाना ठीक नहीं है. केसीआर ने कहा कि वे अपनी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक जगन जीतेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीआरएस चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेगी और जो भी जीतेगा उससे इसका कोई लेना-देना नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *