Festive सेल के चक्कर में मत कटवा लेना जेब, ठगों ने कर रखी है ये तैयारी

Festive Sale Scam: फेस्टिव सेल 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है. जिस तरीके से यूजर्स आकर्षक छूट पर स्मार्टफोन, फ्रिज, स्मार्ट टीवी या दूसरे गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि स्कैमर्स और ऑनलाइन ठगी करने वालों ने भी फेस्टिव सेल में लोगों को ठगने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए स्कैमर्स और ऑनलाइन ठगी करने वालों ने फर्जी ई-कॉमर्स साइट और कॉल सेंटर तैयार कर लिए हैं, जिनकी मदद से वो आपको नए-नए अट्रैक्टिव ऑफर्स मुहैया कराएंगे और अगर आप उनके दिए हुए लालच में फंसे तो फिर आपकी जेब कटना तय है.
फेक वेबसाइट्स और ऐप्स
ठग नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स बनाते हैं जो असली साइट्स की तरह दिखती हैं. लोग सस्ती डील्स के चक्कर में यहां से खरीदारी कर लेते हैं, लेकिन सामान या तो नकली होता है या मिलता ही नहीं.
फर्जी कूपन और डिस्काउंट कोड्स
सोशल मीडिया और ईमेल पर फर्जी कूपन या डिस्काउंट कोड भेजे जाते हैं. लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन या तो ये कोड काम नहीं करते या फिर उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करनी पड़ती है, जो कि ठगी का हिस्सा होता है.
फिशिंग ईमेल्स और SMS
ये ठग फर्जी ईमेल्स या एसएमएस भेजते हैं जो किसी बड़ी कंपनी या बैंक से होने का दावा करते हैं. इन मैसेजेज में लिंक होता है जिस पर क्लिक करके लोग अपनी बैंक डिटेल्स या लॉगिन जानकारी देते हैं, जो ठगों के पास चली जाती है.
नकली कॉल्स
कुछ ठग फोन कॉल्स करते हैं और खुद को किसी नामी ब्रांड का कस्टमर केयर बताकर बैंक डिटेल्स या OTP की मांग करते हैं.
सोशल मीडिया विज्ञापन ठगी
इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आकर्षक विज्ञापन देकर सस्ते प्रोडक्ट्स बेचने का दावा किया जाता है. जब लोग ऑर्डर करते हैं, तो या तो खराब सामान मिलता है या बिल्कुल नहीं मिलता.
बचने का ये है तरीका

केवल आधिकारिक वेबसाइट्स और एप्स से खरीदारी करें.
बहुत सस्ते डील्स से बचें क्योंकि ये अक्सर धोखाधड़ी होती हैं.
ईमेल्स और मैसेज में आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें.
अपने बैंक अकाउंट या पर्सनल जानकारी को किसी से भी शेयर न करें.
सुरक्षा सॉफ्टवेयर का उपयोग करें और मोबाइल तथा कंप्यूटर पर सभी सुरक्षा अपडेट्स इंस्टॉल रखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *