Fighter के ट्रेलर ने क‍िया बड़ा कारनामा! दीपिका-ऋतिक की केम‍िस्‍ट्री का जलवा

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी न‍िर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्‍म फाइटर में आने वाली है. ये पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. लेकिन लगता है कि इस फ्रेश जोड़ी पर फैंस का द‍िल अभी से आ गया है.

एक्शन से भरपूर ‘फाइटर’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर सच में धमाल मचा दिया है. ट्रेलर के व‍िजुअल्‍स, डायलॉग और फ्रेश जोड़ी की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई है कि इस फिल्‍म का ट्रेलर सोशल मीड‍िया पर नंबर 1 ट्रेड कर रहा है. फिल्‍म के दमदार डायलॉग्‍स पहले से ही काफी पसंद आ रहे हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म के ट्रेलर ने सिर्फ एक दिन में ही रिकॉर्ड बना द‍िया है. ये ट्रेलर सभी प्लेटफॉर्म पर 102 मिलियन व्यूज के साथ 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो बन गया है. ये ट्रेलर पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा गया यूट्यूब वीडियो भी है. पिछले 24 घंटों में ट्रेलर यूट्यूब पर भी नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है. न‍िर्देशक स‍िद्धार्थ आनंद की ये फिल्‍म 25 जनवरी यानी र‍िपब्‍ल‍िक डे से ठीक एक द‍िन पहले र‍िलीज हो रही है.

यहां देखें फिल्‍म ‘फाइटर’ का ट्रेलर.

सिद्धार्थ आनंद के लि‍ए र‍िपब्‍ल‍िक डे रिलीज हमेशा ही काफी लकी साबि‍त हुई है. प‍िछले साल 2023 में इसी द‍िन उनकी फिल्‍म ‘पठान’ र‍िलीज हुई थी. ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने 5 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी. इस वापसी ने स‍िनेमाघरों में हंगामा मचा द‍िया था. ‘पठान’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थी. वहीं 2019 में भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ भी स‍िद्धार्थ ‘वॉर’ के तौर पर 100 करोड़ी फिल्‍म दे चुके हैं. एक्‍शन फिल्‍मों में स‍िद्धार्थ ने अपनी पकड़ साब‍ित की है और यही वजह है कि फैंस को ‘फाइटर’ से काफी उम्‍मीदें हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *