फिल्म स्टार गोविंदा क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने की मुलाकात
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने अभिनेता गोविंदा से मुलाकात की है. गोविंदा के नाम की चर्चा उत्तर पश्चिम सीट से लड़ने की है, जहां से अमोल कीर्तिकार को UBT ने उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस नेता निरुपम इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस के हक वाली सीट पर UBT ने उम्मीदवार दिया है. इस मुलाकात के बाद एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन गोविंदा ने पत्ते नहीं खोले हैं.
बता दें कि यह अटकलें लगाई जा रही है कि अभिनेता गोविंदा 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में वापसी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गोविंदा एकनाथ शिंदे की शिव सेना के टिकट पर उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि तीन दिन पहले भी एक बैठक हुई थी.
अमोल कीर्तिकर को महाविकास अघाड़ी ने बनाया है उम्मीदवार
उत्तर-पश्चिम सीट के लिए महाविकास अघाड़ी की ओर से अमोल कीर्तिकर के नाम की घोषणा उद्धव ठाकरे ने की है. कथित तौर पर मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर की जगह शिवसेना गोविंदा को उतारने पर विचार कर रहा है.
इससे पहले इस पद के लिए अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर से चर्चा हुई थी, लेकिन अक्षय और नाना ने मना कर दिया और माधुरी दीक्षित ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
जब गोविंदा ने राम नाइक को किया था पराजित
2004 में गोविंदा ने उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के राम नाइक को हराया था. उत्तरी मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, जिसे पारंपरिक रूप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. इसमें बोरीवली, दहिसर, मगाथेन, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
बता दें कि इस बीच बीजेपी ने मंडी से फिल्म स्टार कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. नाम के ऐलान के साथ ही कंगना रनौत चुनाव प्रचार में जुट गई है. इस बीच कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत को लेकर दिए गये बयान से माहौल गरमा गया है और आज चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.