गाजियाबाद से डॉली शर्मा, गुना से यादवेंद्र सिंह उम्मीदवार, कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट

कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इसमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट थमाया है और झारखंड के खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है. सूची में सबसे खास नाम यादवेंद्र सिंह का है, जिन्हें मध्य प्रदेश के गुना से टिकट दिया गया है. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से ही चुनाव मैदान में हैं. सूची में झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के अन्य उम्मीदवारों के नाम भी हैं. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने बुधवार देर रात लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इसमें 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. सूची में झारखंड के तीन, मध्य प्रदेश के तीन, तेलंगाना के चार और उत्तर प्रदेश के 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

लिस्ट में ये नाम

कांग्रेस की आठवीं सूची में झारखंड के खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहारदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जय प्रकाश भाई को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के गुना से राव यादवेंद्र सिंह, दमोह से तरवर सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना की अदीलाबाद सीट से कांग्रेस ने अथरम सुगुना, निजामाबाद से जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, भोनगीर से किरण कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश से चार नाम का ऐलान

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इनमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी के नाम का ऐलान किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *