असम पहुंचते ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के खिलाफ FIR, तय रूटों पर नहीं चलने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्वोत्तर भारत में चल रही है. यह यात्रा नागालैंड से होते हुए आज गुरुवार को असम में पहुंच गई. हालांकि बीजेपी शासित असम राज्य में यात्रा के पहुंचते ही यह विवाद में आ गई है. पुलिस ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए तय रूटों पर नहीं निकाले जाने को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है.
असम पुलिस ने यात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर बताया कि आज गुरुवार को असम के जोरहाट शहर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए प्रशासन की ओर से तय रूटों के इतर जाने पर यात्रा और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
भगदड़ सी स्थिति पैदा हो गईः पुलिस
पुलिस अधिकारी के अनुसार, “न्याय यात्रा प्रशासन की ओर से मिली अनुमति के अनुसार केबी रोड की ओर जाने के बजाय शहर में एक दूसरे मोड़ पर निकल गई, जिससे क्षेत्र में “अराजक स्थिति” पैदा हो गई. उन्होंने कहा, “लोगों की भीड़ अचानक दूसरी ओर आ जाने के कारण कुछ लोग गिर पड़े और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. न्याय यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है.”
अधिकारी के अनुसार, दर्ज की गई एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” ने जिला प्रशासन की ओर से तय मानदंडों का पालन नहीं किया और साथ ही सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन भी किया.
CM हिमंत यात्रा से डरे हुए हैंः कांग्रेस
एफआईआर किए जाने को लेकर संपर्क करने पर विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि एफआईआर दर्ज कर यात्रा से पहले अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की यह एक चाल है. उन्होंने यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए कोई पुलिस उपस्थित नहीं थी. तय मार्ग बहुत छोटा था और वहां पर लोगों की बहुत बड़ी भीड़ थी. इसलिए, हमने महज कुछ मीटर तक के लिए चक्कर लगाया. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस की इस यात्रा की कामयाबी से डरे हुए हैं और वो पहले ही दिन (असम में) और अब इसे पटरी से उतारना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम में 25 जनवरी तक रहेगी. यह यहां के 17 जिलों में करीब 833 किमी की यात्रा पूरा करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी को मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू हुई और यह 2 महीने बाद 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.